logo

कल PM मोदी देवघर और गोड्डा की चुनावी सभा में भरेंगे हुंकार, देखिए क्या रहेगा पूरा कार्यक्रम 

pm004.jpg

द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को गोड्डा और देवघर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनकी पहली सभा मधुपुर अनुमंडल के देवघर के सारठ और मधुपुर विधानसभा की सीमा पर स्थित रांगा सिरसा मैदान में 1:45 बजे से होगी। जबकि पीएम मोदी दूसरी सभा को गोड्डा के पौड़ेयहाट-गोड्डा विधानसभा की सीमा से सटे सिकटिया मैदान में दोपहर 3:15 बजे संबोधित करेंगे। इन सभाओं के माध्यम से पीएम जनता से एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

संताल परगना के प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
बता दें कि पीएम मोदी कल सारठ में मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, देवघर, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, जामा और दुमका के NDA प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, गोड्डा में पीएम पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, बोरियो, महेशपुर, पाकुड़, राजमहल, बरहेट, लिट्टीपाड़ा और साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र के NDA प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।कई दिग्गज नेता रहेंगे उपस्थित
वहीं, प्रधानमंत्री की इन चुनावी सभा में उनके साथ BJP के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। जानकारी हो कि पीएम की इस यात्रा के दौरान वह सारठ और गोड्डा में BJP के 200 मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

क्या होगा पीएम का कार्यक्रम
बता दें कि 13 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर 1:05 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे। फिर देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये 1:30 बजे प्रधानमंत्री सारठ पहुंचेंगे। सारठ में 1:45 बजे से 2:25 तक पीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 3:05 बजे वे गोड्डा पहुंचेंगे, जहां बाइपास रोड में 3:15 बजे से 3:55 बजे तक प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी। इसके बाद शाम 4:35 बजे प्रधानमंत्री वापस देवघर एयरपोर्ट आ जायेंगे और शाम 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

Tags - Deoghar Godda PM Modi NDA Election Meeting Jharkhand News Election News Assembly Elections 2024